अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) 🐆
😸23 अक्टूबर को 'अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस' 2013 की बिश्केक घोषणा के तहत घोषित किया गया था, जिसमें 12 स्नो लेपर्ड रेंज देशों (भारत, चीन, रूस आदि) ने हस्ताक्षर किए थे।
😸इसी अवसर पर 'वैश्विक हिम तेंदुआ और पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण' (GSLEP) कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई थी।
हिम तेंदुआ (Snow Leopard) 🐆
😸हिम तेंदुए का वैज्ञानिक नाम पंथेरा अनकिया (Panthera uncia) है। इसे 'पहाड़ों का भूत' भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी खाल और संकोची स्वभाव के कारण बर्फीले इलाकों में देखना मुश्किल होता है।
😸हिम तेंदुए उत्तरी और मध्य एशिया के ऊँचे पहाड़ों, विशेषकर हिमालय क्षेत्र में रहते हैं। ये भारत समेत 12 देशों (जैसे चीन, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, रूस, मंगोलिया) में पाए जाते हैं।
प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड 🐆
😸प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड 2009 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में शुरू हुआ।
😸इसका उद्देश्य तेंदुओं और उनके क्षेत्रों का संरक्षण है।
😸स्थानीय सहयोग से तेंदुओं के संरक्षण और कानूनों का पालन सुनिश्चित किया जाता है।
>>Click here to continue<<
