TG Telegram Group & Channel
General Knowledge Samanya Gyan | United States America (US)
Create: Update:

📚 सामान्य विज्ञान के विविध तथ्य📚
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

📌सर्वाधिक तरंग दैर्ध्य लाल प्रकाश का तथा सबसे कम बैंगनी प्रकाश का होता है जबकि सर्वाधिक विचलन बैंगनी रंग का तथा सबसे कम लाल रंग का होता है।

📌हाइड्रोजन परमाणु ही ऐसा परमाणु है जिसके नाभिक में न्यूट्रॉन नहीँ होता।

📌काँसा ताँबा तथा टिन का बना होता है, गन मैटल ताँबा, टिन तथा लैड का, पीतल ताँबा तथा जस्ते का तथा स्टेनलैस स्टील में लौहा, क्रोमियम, कार्बन तथा निकल मिले होते हैं।

📌समतल दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब समान दिखाई देता है जिसका उपयोग घरोँ में किया जाता है।

📌उत्तल दर्पण मोटर वाहन चालक उपयोग में लेते हैं।

📌चिकित्सक कान, नाक, गले आदि के आंतरिक भागोँ की जाँच के लिए अवतल दर्पण का प्रयोग करते हैं।

📌सोडियम बाइकार्बोनेट को बैकिँग सोडा कहा जाता है।

📌परमाणु बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है।

📌लाल, हरा तथा नीला प्राथमिक रंग हैं।

📌कोबाल्ट 60 का उपयोग कैंसर रोग में, रेडियो समस्थानिक स्वर्ण 198 का उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है।

📌कैडमियम का नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया के नियंत्रक के रूप में उपयोग किया जाता है।

📌सूर्य तथा हाइड्रोजन बम में उत्सर्जित ऊर्जा संलयन प्रक्रिया के उदाहरण हैं।

📌वायरस जनित रोग— एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिँड्रोम), डेँगू ज्वर, पोलियो, चेचक, पीलिया (हिपैटाइटिस), रेबीज आदि।

📌जीवाणु जनित रोग— तपेदिक (क्षय), प्लेग, डिप्थीरिया, कोढ़ (कुष्ठ), मोतीझरा, टिटनेस, निमोनिया, हैजा आदि।

📌आनुवंशिक रोग— हीमोफीलिया, मंगोलिज्म, वर्णांधता आदि।

📌शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।

📌24 कैरेट स्वर्ण को शुद्ध स्वर्ण माना जाता है।

📌मानव शरीर में सबसे कठोर तत्त्व एनामिल (दाँतो पर) होता है।

📌विटामिन ई चर्बी युक्त विटामिन है।

📌भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वॉट ने किया।

📌पीने वाली शराब में एथनॉल एल्कोहल होता है।

📌मानव का तापमान 310 K या 36.9° C होता है।

📌भारत ने अपना पहला अंतरिक्षयान आर्यभट्ट 1975 में प्रक्षेपित किया।

📌भारत की प्रथम जमीन से हवा में मार करने वाली निम्न दूरी की मिसाइल त्रिशूल है।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------

📚 सामान्य विज्ञान के विविध तथ्य📚
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

📌सर्वाधिक तरंग दैर्ध्य लाल प्रकाश का तथा सबसे कम बैंगनी प्रकाश का होता है जबकि सर्वाधिक विचलन बैंगनी रंग का तथा सबसे कम लाल रंग का होता है।

📌हाइड्रोजन परमाणु ही ऐसा परमाणु है जिसके नाभिक में न्यूट्रॉन नहीँ होता।

📌काँसा ताँबा तथा टिन का बना होता है, गन मैटल ताँबा, टिन तथा लैड का, पीतल ताँबा तथा जस्ते का तथा स्टेनलैस स्टील में लौहा, क्रोमियम, कार्बन तथा निकल मिले होते हैं।

📌समतल दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब समान दिखाई देता है जिसका उपयोग घरोँ में किया जाता है।

📌उत्तल दर्पण मोटर वाहन चालक उपयोग में लेते हैं।

📌चिकित्सक कान, नाक, गले आदि के आंतरिक भागोँ की जाँच के लिए अवतल दर्पण का प्रयोग करते हैं।

📌सोडियम बाइकार्बोनेट को बैकिँग सोडा कहा जाता है।

📌परमाणु बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है।

📌लाल, हरा तथा नीला प्राथमिक रंग हैं।

📌कोबाल्ट 60 का उपयोग कैंसर रोग में, रेडियो समस्थानिक स्वर्ण 198 का उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है।

📌कैडमियम का नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया के नियंत्रक के रूप में उपयोग किया जाता है।

📌सूर्य तथा हाइड्रोजन बम में उत्सर्जित ऊर्जा संलयन प्रक्रिया के उदाहरण हैं।

📌वायरस जनित रोग— एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिँड्रोम), डेँगू ज्वर, पोलियो, चेचक, पीलिया (हिपैटाइटिस), रेबीज आदि।

📌जीवाणु जनित रोग— तपेदिक (क्षय), प्लेग, डिप्थीरिया, कोढ़ (कुष्ठ), मोतीझरा, टिटनेस, निमोनिया, हैजा आदि।

📌आनुवंशिक रोग— हीमोफीलिया, मंगोलिज्म, वर्णांधता आदि।

📌शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।

📌24 कैरेट स्वर्ण को शुद्ध स्वर्ण माना जाता है।

📌मानव शरीर में सबसे कठोर तत्त्व एनामिल (दाँतो पर) होता है।

📌विटामिन ई चर्बी युक्त विटामिन है।

📌भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वॉट ने किया।

📌पीने वाली शराब में एथनॉल एल्कोहल होता है।

📌मानव का तापमान 310 K या 36.9° C होता है।

📌भारत ने अपना पहला अंतरिक्षयान आर्यभट्ट 1975 में प्रक्षेपित किया।

📌भारत की प्रथम जमीन से हवा में मार करने वाली निम्न दूरी की मिसाइल त्रिशूल है।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------


>>Click here to continue<<

General Knowledge Samanya Gyan




Share with your best friend
VIEW MORE

United States America Popular Telegram Group (US)