TG Telegram Group Link
Channel: Ganpat Singh Rajpurohit
Back to Bottom
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
प्रिय अभ्यर्थियों,
प्रस्तुत पुस्तिका में हमने विश्व इतिहास के विभिन्न तथ्यों की सटीक व्याख्या करने की कोशिश की है, साथ ही विभिन्न अध्यायों को समझने के उद्देश्य से अध्यायवार प्रश्नों का संकलन किया है ताकि अभ्यर्थी प्रश्नों की प्रकृति को समझ सकें। साथ ही प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल भी उपलब्ध करवाया गया है ताकि अभ्यर्थियों की समझ विकसित हो सकें। इस पुस्तिका में पूर्व आयोजित परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संकलन भी किया गया है।

Pre Booking Order Link -
1. https://mybookpickup.com/product/VISHWA-ITIHAS-VASTUNISTH-GANPAT-JI-RAJPUROHIT/

2. https://bit.ly/worldhistoryprebookingorder
मैं हमेशा अपने इस ध्येय पर रहता हूँ कि मुझे मेरे कार्यों व कर्तव्यों पर शिद्दत से समर्पित होकर पूर्ण लगन से काम करना है । मैं मेरे कार्य ही बेहतर कर सकता हूँ , अगर मैं दूसरों पर ध्यान रखूँगा तो मेरी ऊर्ज़ा निरर्थक ही नष्ट होगी , यह बात मैं अच्छे से जानता हूँ क्योंकि अपरिपक्वता की स्थिति में यह अनुभव कर चुका हूँ ।

जहाँ कहीं लगता है कि कुछ कार्य अथवा गतिविधियाँ मुझे नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है , मैं उन गतिविधियों से समय रहते दूर होने का अभ्यास आरंभ कर लेता हूँ , और मुक़्त हो जाता हूँ । एक समय आया था जब मैं मोबाइल का आदी हो चुका था , अब स्थिति यह है कि मेरे पूरे दिन का मोबाइल स्क्रीनटाइम एक घंटे से अधिक नहीं होता । अर्थात् हमें हर दिन स्वयं में सुधार करते रहना चाहिए । ख़ुद का अपडेट वर्जन बनना बेहद आवश्यक है । अन्यथा आप अवसान को प्राप्त कर जाएँगे 🙌

✍️ गणपत सिंह राजपुरोहित
आपकी अपनी विश्व इतिहास पुस्तक जारी हो चुकी है । सर्वप्रथम Pre - Booking हुए तक़रीबन 3000+ ऑनलाइन ऑर्डर सप्लाई किए जाएँगे । इसमें मेरा शुभकामना संदेश सहस्ताक्षर भी है ।

ये सप्लाई जाने के बाद यह पुस्तक राज्य भर के विभिन्न पुस्तक भंडारों पर उपलब्ध रहेगी । बीच में होली उत्सव भी है तो पुस्तक भंडारों पर यह 29-30 मार्च तक उपलब्ध हो पाएगी।

360 पेज की यह पुस्तक आपको बेहद पसंद आयेगी । जिसकी क़ीमत ऑनलाइन 240₹ मात्र रखी है , डिलीवरी चार्ज भी निःशुल्क है । वहीं पुस्तक भंडार पर यह अधिकतम 320₹ तक भी बेची जा सकती है । क्योंकि यह इसका अधिकतम अंकित मूल्य है । ऑनलाइन परचेज करने का लिंक ऊपर पोस्ट में दिया हुआ है । pinned msg ने भी ऑनलाइन लिंक है ।

आपके इस प्रेम से अभिभूत हूँ । आपके इस अपार प्रेम और विश्वास ने मुझे लेखन के लिए प्रेरित किया है । अब इतिहास की अगली पुस्तक पर काम आरंभ कर चुका हूँ ये आगामी पुस्तक वस्तुनिष्ठ नहीं होगी बल्कि डिस्क्रिप्टिव पुस्तक होगी ।

शुक्रिया💓
✍️ गणपत सिंह राजपुरोहित
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
3720447_PUBLIC-NOTICE-NET.pdf
549.9 KB
NET- JRF प्रणाली में बदलाव किया है । वीडियो बनाने की कल कोशिश करूँगा इस पर । वैसे सामान्य भाषा है आप भी आसानी से समझ सकते गय।
https://youtu.be/-zd_QT-g55M?si=EPLkQYZA6_4431F8

परसों जोधपुर जाना हुआ था कुछ कार्यों से .. तो साथी सुरेंद्र जी से मिलना हो गया । आपकी इच्छा थी कि आप विद्यार्थियों के अनेक सवालों, संशयों के उतर मेरे से बुलवाना चाहते थे , तो इस धर्म को निभाते हुए आख़िरी ये वार्ता कर ही ली । आप सुन सकते है , लाभदायक ही रहेगा । 🙌
https://youtu.be/uAJxbcGsOO8?si=co3fBnumB9TlFZik

ये Success Point School के बच्चे है , जिन्होंने संविधान सभा की एक बहस को जीवंत बनाने का प्रयास किया है , एक दिन की तैयारी में बच्चों ने अपनी भूमिका का बेहतरीन निर्वहन किया है , हालाँकि संभव है कि कुछ ख़ामी रह गई हो मगर प्रयास निःसंदेह सराहनीय है। संविधान के सातवें अधिवेशन की बहस का एक जीवंत दृश्य है आप अवश्य देखें । 💓
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
आज और कल चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हूँ । परसों अपने विचार इस विषय पर रखूँगा।
अव्वल तो यह होता कि मतदान प्रक्रिया को सब नागरिक एंजॉय करते , शांति और सद्भावना रखते हुए अपना मत देकर निकल जाते और फिर सिर्फ़ अपने काम से काम रखते । अपनी ज़ुबान और क़लम पर नियंत्रण रखते हुए केवल मताधिकार का ही प्रयोग करते ।

यह हमेशा याद रखा जाना चाहिए कि आपका विकास , आपके परिवार का उत्थान केवल आपको ही करना है , कोई नेताजी नहीं आयेंगे । आपके दर्द को आप ही झेलोगे कोई दर्द उठाने नहीं आएगा । क्यों ही अपनों से लड़ना , झगड़ना , अपने मित्रों से द्वेष भाव उत्पन्न करना । मानसिक अशांति मोल लेना , शत्रुता बढ़ानी । अपने जीवन में मस्त रहिए , सही रहिए बाक़ी सब अपने आप होता रहेगा ।

तस्वीर कल की है । बड़े आनंद से चुनाव कार्य किया और फिर मतदान किया । 🤟
HTML Embed Code:
2024/04/29 12:09:14
Back to Top