– किस पुस्तक के लिए अवॉर्ड : एक बटे बारह (लघुकथा संग्रह)
– विजेता को 50 हजार रुपए और ताम्र पत्र दिए जाएंगे।
सुशील शुक्ल के बारे में
– उनका जन्म 25 मार्च 1974 में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में हुआ।
– वह बाल साहित्य के क्षेत्र में लगभग ढाई दशकों से काम कर रहे हैं।
– वह ‘प्लूटो’ और ‘साइकिल’ बाल पत्रिकाओं के संपादक भी हैं।
– इससे पहले ‘चकमक’ बाल पत्रिका के संपादक रहे थे
– उनकी पुस्तक ‘ये सारे उजाला सूरज का’, ‘टिफिन दोस्त’, ‘फेरीवाले’ सहित आपकी बारह बाल पुस्तकों का प्रकाशन ‘एकलव्य प्रकाशन’ ने किया।
– 2024 के हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार से वे सम्मानित हैं।
>>Click here to continue<<