TG Telegram Group Link
Channel: ❤️ Gulzar Sad Shayari ❤️
Back to Bottom
जिंदगी में कुछ गहरे जख्म
कभी नहीं भरते...

इन्सान बस उन्हें
छुपाने का हुनर सीख जाता है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
कौन पागल है समझदार कौन है,
कौन बताएगा वफादार कौन है,

काग़ज़ के टुकड़ों पर जान देता आदमी,
कैसा पता चलेगा ईमानदार कौन है,

कोई तो इम्तहान जैसी चीज़ निकालो,
वरना सुबूत लाओ कि गुनाहगार कौन है,

अपनें आपको जो इतना बड़ा बता रहा है वो,
क्या यही बताएगा कि परवरदिगार कौन है..!!
किस बात की नाराज़गी थी बता देता तो अच्छा था,

कम से कम ज़िन्दगी भर छटपटाहट तो नहीं रहती..!!
मेरे अंदर के आदमी को नफ़रत सी हो गई है आज,

हर रोज़ जगह जगह पर आदमी जानवर से बुरा है..!!
जानें दो ज़मानें में एक बार अपनी बात,

कुछ बात फिर कहने में संकोच करना होगा..!!
फूल चढ़ाकर लौट गए सब,
रोए केवल घर के लोग,

बात पचहत्तर हुई वहां पर,
कोई न जाना मन के रोग..!!
ज़िन्दगी गुज़रने लगी है अब तो
किश्तों पर...

ये कुछ ग्राम का मोबाइल
भारी पड़ गया है रिश्तों पर...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
साईकिल भी पहचानती थी
मोहब्बत की राहें.....

चैन भी उतरती थी
तो उनके मोहल्ले में.....!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते
हम जैसे नायाब लोग....

तेरे हाथ क्या लगे
तुने तो आम समझ लिया...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,

रह भी लेते है और रहा भी नही जाता..!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
हर मर्ज का इलाज नहीं दवाखाने में...

कुछ दर्द चलें जातें हैं....
दोस्तों के साथ मुस्कुराने में....!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
मेरे देखे हुए ख्वाब जिएगा
तेरे नसीब में लिखा हुआ शख्स...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
कोई दिखा कर रोए
कोई छुपा के रोए
हंसाने वाला भी हंसा के रोए...

मरने का मजा तो तब है
जब जान उनकी बाहों में निकले
और वो हमें सीने से लगा कर रोए...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
तेरे कान के झुमके देखते है,
उनमें फसी तेरे जुल्फें देखते है...

झुमके में लाल हीरे है तेरे,
हम उसे ठहर के देखते है...

चांद जैसा चमकता झुमका और
रुखसार हमर दूर से देखते है...

कितना खूबसूरत झुमका है तेरा ,
हम तेरे सहेलियों को जलते देखते है...

झुमका तो बस सबब है आदि,
हम तुझे हर जानिब से देखते है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
तुम क्या हो हमारे लिए
अल्फ़ाज़ क्या बताएंगे...

हमारी रूह में समाये हो
कभी ना खत्म होने के लिए...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
तेरी एक नजर मिल जाये
जो पल भर के लिए...

जी जायें हम ज़िंदगी को
ज़िंदगी भर के लिए...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
ज़िंदगी में कुछ वक्त बिताने
और यादें दोहराने यार कई आये...

कुछ ने हमें न समझा
और कुछ को हम न समझ पाये...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
ये बेवफाओं से हारे हुए लोग
बदला वफादारों से लेते है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
पता नहीं लोग औरत पर
हाथ कैसे उठाते हैं...

वो मेरे सामने होती है तो
मैं आंखें उठा के नहीं देख पाता...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
तेरी झुकी नजरे सब बयां कर देती है,
बालों की दो लटे चेहरे पर जब आती है
तो तेरी खूबसूरती बढ़ा देती है,
साड़ी पहन कर तेरा यूं आना,
तेरी सादगी तो मुझे जीने नहीं देती है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
HTML Embed Code:
2025/04/05 20:34:22
Back to Top