TG Telegram Group Link
Channel: युग निर्माण© (अखिल भारतीय गायत्री परिवार)
Back to Bottom
*शांतिकुंज में शिविर करने हेतु पंजीयन करने की प्रक्रिया-*

* शांतिकुंज में किसी भी शिविर में सम्मिलित होने के लिए on line registration की ही प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया शिविर करने के न्यूनतम 1 से डेढ़ माह पूर्व संपन्न कर ली जाती है।
* पंजीयन किन्हीं के भी एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर से किया जा सकता है, किंतु जो साधक साधना करने के लिए आ रहे हैं, ओ.टी.पी. के लिए उन्हीं का नंबर दिया जाए, ताकि शांतिकुंज के प्रतिनिधि उनसे संपर्क व साक्षात्कार करके उनकी अनुमति सुनिश्चित कर सकें, इस बात का ध्यान रखा जाना आवश्यक है।

* आवेदन भरने के लिए साधक का पासपोर्ट साईज़ फोटो व आधार कार्ड आवश्यक होता है। अतः दोनों का 1MB से कम साईज़ का फोटो पहले ही अपने मोबाइल में रख लें, ताकि आवेदन भरने के क्रम कोई परेशानी न हो।

* फोटो का साईज़ कम करने के लिए सर्वप्रथम फोटो सेटिंग में जाएँ तथा क्रॉप करके अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड के फ्रंट साइड की 1MB साईज की फोटो सेव करके रख लें। कदाचित फोटो का साइज फिर भी कम न हो तो वह फोटो व्हाट्सएप से किसी को भेजकर वापस मंगा लें। फोटो का साइज ऑटोमेटिक कम हो चुका होगा, उसे डाउनलोड कर लें।

* अब लिंक https://awgp.org/shivir पर टच करें।
* जिस शिविर के लिए आवेदन करना चाहते हों, उस शिविर से सम्बन्धित अनुशासन भली प्रकार पढ़-समझ लें।
* संबंधित शिविर पोर्टल पर जाकर जो माँगा जा रहा है उसे सम्बन्धित स्थान पर अंकित करें।
* Name के स्थान पर अपना नाम लिखें।
* तत्पश्चात Email वाले कालम पर अपना ईमेल आई.डी. लिखें।
* मोबाइल नंबर के स्थान पर प्रतिभागी, जो साधना करने आ रहे हैं वे अपना मोबाइल नंबर लिखें और सबमिट कर दें।
* कुछ सेकंड बाद शांतिकुंज से SMS से OTP भेजा जाएगा। इस ओ.टी.पी. को सबमिट कर दें।
* अगलें चरण में Arrival/shivir Details वाले पेज में Purpose में shivir/training सिलेक्ट करें।
* Apply for में कौन-सा शिविर करना चाहते हैं, चयन करें।
* shivir session में जिस तिथि में आप शिविर करना चाहते हो उसका चयन करें।
* आप जिस तिथि में सम्मिलित होना चाहते हैं, यदि वह तिथि दिखाई नहीं दे रही है इसका मतलब उस तिथि में साधकों की संख्या पूर्ण हो चुकी। अतः सुविधानुसार अगली तिथि का चयन करें।
* Arrival Date में शिविर प्रारंभ होने की तिथि से 2 दिन पूर्व आने की तिथि लिखें। शिविर प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर संकल्प होता है एवं आवास इत्यादि की व्यवस्था बनानी होती है। 2 दिन पूर्व आने से ये सारी व्यवस्था आसानी से बन जाती है।
* टर्म्स एंड कंडीशन को I agree वाले बॉक्स पर क्लीक कर Next बटन दबाएँ।
* Contact Details रिक्त स्थान पूरे करके अपना WhatsApp नम्बर डालकर Next बटन दबाएँ।
* Date of Birth में अपनी जन्म तिथि डालें।
* Gender में भाई Male / बहनें Female का चयन करें।
* Education में आपकी जितनी शिक्षा हो, चयन करें।
* Profession में आप क्या करते हैं, चयन करें।
* Number of Daily Gayatri Mantra Jap (Mala) नित्य प्रति गायत्री मंत्र की कितनी माला का जप करते हैं लिखें।

* यदि आप 9 दिवसीय मौन साधना या युग शिल्पी अथवा अन्य किसी सत्र को करना चाहते हों तो इस हेतु 9 दिवसीय शिविर पहले किये या नहीं yes या no लिखें। इन सत्रों में सम्मिलित होने के लिए 9 दिवसीय शिविर करना अनिवार्य है।
* यदि परिव्राजक सत्र करना चाहते हों तो युग शिल्पी सत्र पहले किये या नहीं yes या no लिखें।
* परिव्राजक सत्र में सम्मिलित होने के लिए 9 दिवसीय एवं युग शिल्पी सत्र आवश्यक होता है।

* Father's Name में पिताजी का नाम लिखें।
* BP (Blood Pressure) में यदि ब्लड प्रेशर हो तो yes का चयन करें न हो तो no का चयन करें।
* Sugar में यदि सुगर हो तो yes का चयन करें न हो तो no का चयन करें।
* Visitor Photo में अपनी फोटो जिसका साइज़ पहले ही आपने 1 mb से कम करके रखा है, उसे अपलोड करें।
* Visitor ID Proof में अपने आधार कार्ड की फोटो जो 1 mb से कम हो, उसे अपलोड कर Next बटन दबाएँ ।
* अगले क्रम में आप जो फॉर्म भरें उसका पूर्ण विवरण आपके सामने दिख रहा, कहीं त्रुटि हो गई हो तो back बटन दबाकर वापस जाएँ एवं त्रुटि को ठीक कर आगे बढ़ते चलें।
* अंत में नीचे save बटन दबाकर फॉर्म को सेव कर लें एवं उसका स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाईल में रख लें।
* Visitor Detail को Save करने पर आपका शिविर प्रार्थना पत्र शान्तिकुञ्ज के सम्बंधित कर्यालय में पहुँच चुका है।

* *इसके बाद शान्तिकुञ्ज से साधक से फोन पर साक्षात्कार किया जाएगा कि उनकी साधना के प्रति कितनी रुचि है।*

* *संतोष जनक जवाब मिलने पर ही अनुमति दी जा सकेगी। जब तक लिखित अनुमति न मिले, तब तक आने का कार्यक्रम न बनायें। विस्तृत जानकारी इसी प्रक्रिया में दी गयी है। साधक ध्यान से अवश्य पढ़ें।*

"सधन्यवाद"
शिविर विभाग, शांतिकुंज

+91 92583 69749
*9 दिवसीय मौन संजीवनी साधना सत्र*

श्रद्धा से भरे लाखों-करोड़ों गायत्री परिजनों के श्रद्धा के केंद्र शांतिकुंज का यह स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। 50 वर्ष में प्रौढ़ता-परिपक्वता के लक्षण विकसित हो जाते हैं। परम पूज्य गुरुदेव ने गायत्री परिवार देव संगठन तथा शांतिकुंज की नींव साधना आधारित रखी है। साधना ही इस संगठन के सशक्तता का कारण है।

हमारे देव परिवार के अनेक परिजन शांतिकुंज में नौ दिवसीय साधना सत्र अनेक बार संपन्न कर लाभ ले चुके हैं। वे परिजन जो आत्मोत्कर्ष की दिशा में कुछ अधिक तप-तितीक्षा कर देवत्व जागरण की दिशा में अग्रसर होना चाहें, उनके लिए उच्चस्तरीय साधनाओं जैसे नौ दिवसीय मौन संजीवनी साधना सत्र 1 जून 2022 नियमित रूप से आरंभ किया जा रहा है। यह साधना विधान अधिक तप-तितीक्षा प्रधान होगा, अतः इस दिशा में प्रगतिरत रहने वाले जिज्ञासु-उत्सुक साधक आवेदन कर सकते हैं।

कृपया फोन पर साक्षात्कार के बाद अनुमति सुनिश्चित हो जाने के पश्चात् ही आने की व्यवस्था बनाएँ। कच्ची मनोभूमि के व्यक्ति आवेदन नहीं करें।

आवेदन लिंक https://awgp.org/shivir

"सधन्यवाद"
शिविर विभाग, शांतिकुंज

+91 92583 69749
HTML Embed Code:
2024/06/07 22:35:26
Back to Top