TG Telegram Group Link
Channel: Rajasthan Knowledge Hub
Back to Bottom
राजस्थान के प्रमुख कलाकार 🔰


▪️सदिक खां मांगणियार - बाड़मेर - खड़ताल

▪️जहूर खां मेवाती - अलवर - भपंग

▪️कमल साकर खां - जैसलमेर - कमायचा

▪️पेपे खां - जैसलमेर - सुरणाई

▪️चांद मोहम्मद खां - जयपुर - शहनाई

▪️राम किशन सौलंकी - पुष्कर - नगाड़ा

▪️प. पुरूषोतम - नाथद्वारा - पखावज

▪️करणा भील - जैसलमेर - नड़़

▪️मांगीबाई - जैसलमेर - मांड गायिका

▪️गवरी देवी - पाली - मांड गायिका

▪️बन्नो बेगम – जयपुर – मांड गायिका

▪️फलकू बाई - किशनगढ़ - चरी नृत्य

▪️कृपालसिंह शेखावत - सिकर - ब्लू पाॅटरी

▪️अली अकबर खां - जोधपुर - इन्हें जोधपुर का तानसेन कहते हैं।

▪️कैलास जागोटिया - क्लोथ आर्ट का जनक

▪️प. उदय शंकर - उदयपुर - भारतीय बेले के जनक

▪️प. विश्वमोहन भट्ट - इन्होंने वीणा व गिटार को मिलाकर मोहनवीणा का आविष्कार किया।

▪️गणपत लाल डांगी - जोधपुर - रंगमंचकर्मी

▪️इन्हें गिगले का बापू कहा जाता है।

▪️भारत-पाक युद्ध के दौरान आकाशवाणी से प्रसारित इनका प्रोग्राम काफी लोकप्रिय हुआ।
दुर्ग के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न-1.. मार्शल टाइप शैली का प्रयोग मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर) में किस महल में हुआ??
(अ)- चोखेलाव महल
(ब)- जसवंत थड़ा
(स)- राखी महल
(द)- विचला महल
अ-चौखेलाव महल

प्रश्न-2.. किस दुर्ग के विशाल परकोटे को जालिम कोट कहते हैं??
(अ)- सोनारगढ़
(ब)- गागरोन
(स)- रणथंबोर
(द)- बयाना
ब-गागरोन

प्रश्न-3.. किस दुर्ग के परकोटे को कमर कोट कहा जाता है??
(अ)- बयाना
(ब)- रणथंबोर
(स)- गागरोन
(द)- सोनारगढ़
द- सोनारगढ़

प्रश्न-4.. किस दुर्ग को मुस्तफाबाद दुर्ग कहते हैं??
(अ)- अचलगढ़
(ब)- सिवाना
(स)- सुर्वण गिरी
(द)- गागरोन
द- गागरोन

प्रश्न-5.. असुमेलित युग्म है??
(अ)- बादशाह दुर्ग
-बयाना
(ब)- खैराबाद दुर्ग-सिवाना
(स)- अफगानी दुर्ग-करौली
(द)- खिज्राबाद-चित्तौड़
स- अफगानी दुर्ग करौली

प्रश्न-6.. गागरोन दुर्ग के संदर्भ में गलत कथन है??
(अ)- इसका परकोटा जालिम कोट कहलाता है
(ब)- यह प्रसिद्ध जलदुर्ग है
(स)- इसमें हुनहुंकार तोप स्थित है
(द)- चट्टान पर निर्मित दुर्ग है
स- इसमें हुनहुंकार तोप स्थित है

प्रश्न-7.. “ऐसा किला राणी जाए पास भले ही हो, ठकुराणी जाए के पास नहीं” किस दुर्ग के संदर्भ में यह उक्ति है??
(अ)- बसंती गढ़ दुर्ग
(ब)- कुचामन दुर्ग
(स)- तिमनगढ़ दुर्ग
(द)- मंडरायल दुर्ग
ब- कुचामन दुर्ग

प्रश्न-8.. सत्य कथन है??
(अ)- मूर्ति तस्करों के लिए प्रसिद्ध तीमनगढ़ किला है
(ब)- नौलखा किला बूंदी में है
(स)- केहरीगढ़ का किला कुंभलगढ़ में स्थित है
(द)- घोड़े की मजार आमेर दुर्ग में है
अ- मूर्ति तस्करों के लिए प्रसिद्ध तिमनगढ़ किला है

प्रश्न-9.. किसने लिखा है कि संपूर्ण भारत में आगरे के किले के अलावा अन्य किसी किले का परकोटा इतना बड़ा नहीं है जितना कोटा के किले का है??
(अ)- कर्नल टाँड
(ब)- विशप हैपर
(स)- फर्ग्युसन
(द)- किपलिंग
अ-कर्नर टाँड

प्रश्न-10.. किस दुर्ग में सूफी संत मलिक शाह की दरगाह और अलाउद्दीन खिलजी की मस्जिद देखी जाती है??
(अ)-सुर्वण गिरी
(ब)- सिवाना
(स)- सोनारगढ़
(द)- गागरोन
अ-सुर्वणगिरी दुर्ग
🕯 *2019 Pulwama attack (2019 पुलवामा हमला)*

🇮🇳14 फरवरी 2024 को पुलवामा आतंकी (Pulwama Terror Attack) हमले की पांचवी बरसी है, इस दिन सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को पूरा देश याद करता है।

🇮🇳पुलवामा आतंकी हमले के पांच साल बाद भी देश को वो दिन याद है, जब एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस में IED लदी गाड़ी से टक्कर मारी थी, इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें बिहार के 2 जवान भी शामिल थे।

🇮🇳भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी दानेश राणा वर्तमान में जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं। उन्होंने पुलवामा हमले से जुड़ी घटनाओं पर ‘‘एज फॉर एज दी सैफ्रन फील्ड’’ नामक किताब लिखी है जिसमें हमले के पीछे की साजिश का जिक्र किया गया है।

🇮🇳भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 12 दिनों के अंदर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस एयरस्ट्राइक को लेकर पुलवामा हमले के बाद से ही योजना बनाई जा रही थी।

🇮🇳पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन।🇮🇳
*पुरुष हॉकी5s विश्व कप 2024*

- मेज़बान देश - ओमान
-टीमें- 16
-विजेता- नीदरलैंड
-उपविजेता-मलेशिया
-तीसरा स्थान - ओमान
-सर्वोच्च स्कोरर - वहीद राणा (पाकिस्तान, 23 गोल)
-सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - अखिमुल्ला अन्नुर (मलेशिया)
-सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी - हन्नान शाहिद (पाकिस्तान)
-सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर - जॉय वान वालस्टीन (नीदरलैंड)
*भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक*
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

❑ *सितार* ➭ पं. रविशंकर, उमाशंकर मिश्र, बुद्धादित्य मुखर्जी, विलायत खां, शाहिद परवेज, वंदेहसन ।

❑ *सरोद*  ➭ अमजद अली खां, अलाउद्दीन खां, अली अकबर खां, विश्वजीतराय चौधरी, मुकेश शर्मा, बुद्धदेवदास गुप्ता ।
संतूर

❑ *संतूर* ➭ शिवकुमार शर्मा, भजन सोपारी

❑ *शहनाई* ➭ बिस्मिल्ला खां, अली अहमद, हुसेन खां, दयाशंकर जगन्नाथ ।

❑ *बाँसुरी* ➭ हरिप्रसाद चौरसिया, पत्रालाल घोष, राजेन्द्र कुलकुणीं, वी. कुंजमणि ।

❑ *तबला* ➭ जाकिर हुसैन, अल्ला रखा खां, गुदई महाराज, किशन महाराज, लतीफ खां, सुखविंदर सिंह ।

❑ *वायलिन* ➭ टीएन. कृष्णन, डॉ. एन. राजम, एल. सुब्राह्मण्यम् ।

❑ *पखावज* ➭ गोपाल दास, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, छत्रपति सिंह, रहमान खां ।

❑ *रूद्रबीणा* ➭ उस्ताद सादिक अली खां, असद अली खां ।

❑ *घटम* ➭ टी०एच० विनायकराम, ई०एम० सुब्रमण्यम

❑ *वीणा* ➭ एस. बालचंद्रन, कृष्ण भागवतार, बदरुद्दीन डागर ।

❑ *सारंगी* ➭ शकूर खान, पंडित राम नारायण, रमेश मिश्रा, सुल्तान खान

❑ *मृदंग* ➭ ठाकुर भीकम सिंह, जगदीश सिंह, पालधार रघु।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
*☆ राष्ट्रपति संबंधित अनुच्छेद ☆*
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

           •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        

📖 *अनुच्छेद 52*
🔰 भारत का राष्ट्रपति

📖 *अनुच्छेद 53*
🔰कार्यपालिका शक्ति

📖 *अनुच्छेद 54*
🔰 निर्वाचन

📖 *अनुच्छेद 55*
🔰निर्वाचन की एकल संक्रमणीय प्रणाली

📖 *अनुच्छेद 56*
🔰 कार्यकाल

📖 *अनुच्छेद 57*
🔰पुनर्निर्वाचन पात्रता

📖 *अनुच्छेद 58*
🔰 पद हेतु योग्यता

📖 *अनुच्छेद 59*
🔰पद के लिए शर्तें

📖 *अनुच्छेद 60*
🔰राष्ट्रपति की शपथ

📖 *अनुच्छेद 61*
🔰महाभियोग

📖 *अनुच्छेद 62-66*
🔰आकस्मिक रिक्तिका

📖 *अनुच्छेद 72*
🔰क्षमादान की शक्ति

📖 *अनुच्छेद 73*
🔰संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

📖 *अनुच्छेद 74*
🔰राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद

📖 *अनुच्छेद 77*
🔰 समस्त कार्य राष्ट्रपति के नाम से

📖 *अनुच्छेद 78*
🔰राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य

📖 *अनुच्छेद 85*
🔰संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन

📖 *अनुच्छेद 87*
🔰 राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण

📖 *अनुच्छेद 108*
🔰संसद का संयुक्त अधिवेशन

📖 *अनुच्छेद 123*
🔰अध्यादेश जारी रखने की शक्ति

📖 *अनुच्छेद 352*
🔰 राष्ट्र आपाल

📖 *अनुच्छेद 356*
🔰राज्यों में राष्ट्रपति शासन

📖 *अनुच्छेद 360*
🔰 वित्तीय आपात
🟢 *महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियाँ*

- एशिया: माउंट एवरेस्ट
- दक्षिणी अमेरिका: एकांकागुआ
- उत्तरी अमेरिका: मककिनले
- अफ्रीका: किलिमंजारो
- यरोप: एलब्रुश पर्वत
- अटार्कटिका: विंसनमैसिफ
- आस्ट्रेलिया: कोसिउस्को
💐 *भारत रत्न 2024*

*1. कर्पूरी ठाकुर (पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार)*
*2. लालकृष्ण आडवाणी (उप प्रधानमंत्री)*
*3. नरसिम्हा राव (पूर्व प्रधानमंत्री)*
*4. चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)*
*5. एम एस स्वामीनाथन (हरित क्रांति के जनक)*
हेतु अधीनस्थ बोर्ड के फेवरेट टॉपिक (Second grade,EO, RAS, )

👉राजस्थान के आधुनिक साहित्यकार

(1) सूर्यमल्ल मीसण - 🔺

जन्म स्थान - बूंदी
किस राजा का दरबारी - बूंदी के रामसिंह II
प्रमुख पुस्तके - वंश भास्कर , वीर सतसई
वीर सतसई किस भाषा में है - डिंगल

(2) कन्हैया लाल सेठिया - 🔺

● राजस्थान रत्न पुरस्कार से सम्मानित है।
प्रमुख पुस्तके - पाथल पीथळ , लीलटांस ,धरती धोरां री

(3) विजय दान देथा - 🔺

किस उपनाम से जाने जाते है - बिज्जी
पुस्तके - बातां री फुलवारी , अलेखू हिटलर व तीडोराव , दुविधा , चरण दास चोर
● इन्हें राजस्थान रत्न प्राप्त हुआ है।

(4) लक्ष्मी बाई चुण्डावत -🔺

किस वर्ष राजस्थान रत्न प्राप्त हुआ - 2012
● यह राज्य विधानसभा और राज्यसभा की सदस्य रही है ।
पुस्तके - मांझल रात और मूमल

(5) शिवचन्द्र भरतीया - 🔺

● आधुनिक राजस्थानी साहित्य के पहले विद्वान्
पुस्तके - कनक सुन्दर , विश्रांत प्रवास व केसर विलास , फाटका जंजाल

(6) मणि मधुकर- 🔺

● पुस्तके - पगफेरों और सोजती गेट

(7) विश्वेश्वर नाथ रेउ - 🔺

पुस्तके - विश्वेशर स्मृति , कोइन्स ऑफ़ मारवाड़ , हिस्ट्री ऑफ़ राष्ट्रकूट्स

(8) चंद्र सिंह बिरकाली - बादळी और लू

(9) सत्यप्रकाश जोशी- बोल भारमली व राधा

(10) नाथू सिंह महियारिया - करणी शतक , चूंडा शतक और हाड़ी शतक
HTML Embed Code:
2024/04/24 09:28:23
Back to Top