TG Telegram Group Link
Channel: ⚜️ राजस्थान ⚜️
Back to Bottom
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
जब पहली बार पर्ची में नये मुख्यमन्त्री Bhajan Lal Sharma का नाम पढ़कर चौंक गईं थीं Vasundhara Raje? 😳🫣

@Rajasthan

==============================
राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था?
Anonymous Quiz
33%
प्रतापसिंह
26%
मूलचंद
26%
भूप सिंह
14%
किका
निम्न में से कौनसी नस्ल राजस्थान में ऊँट से सम्बन्धित है
Anonymous Quiz
33%
पुगल
22%
बारबारी
22%
गुरहा
23%
मेवाती
2011 की जनगणना अनुसार किस जिले में सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात है।
Anonymous Quiz
31%
झुंझुनूँ
29%
जालोर
26%
पाली
13%
राजसमंद
1935 में डूंगरपुर में किसके द्वारा ' हरिजन सेवा समिति ' की स्थापना किसने की
Anonymous Quiz
29%
माणिक्यलाल वर्मा
27%
गोविंद गिरी
39%
भोगिलाल पांड्या
4%
सुरमल दास
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?

Which is the award given by Rajasthan state sports council for the best sports coaches ?
Anonymous Quiz
17%
(1) गुरु वशिष्ट अवार्ड Guru Vashisht Award
44%
(2) द्रोणाचार्य अवार्ड Dronacharya Award
25%
(3) महाराणा प्रताप अवार्ड Maharana Pratap Award
15%
(4) मेजर ध्यानचंद अवार्ड Major Dhyanchand Award
निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?

Who among the following was under the patronage of king Man Singh I of Amber?
Anonymous Quiz
34%
(1) नरोत्तम कवि मान चरित Narottam Kavi
36%
(2) जगन्नाथ Jagannath
18%
(3) कुलपति मिश्र Kulpati Mishra
12%
(4) बिहारी Bihari
🚩🟠 🟠 🟠 🟠 🔔🔔🔔 🟠 🟠 🟠 🟠 🚩

मुख्यमंत्री 
(Chief Minister) :

भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) 

उप-मुख्यमंत्री 
(Deputy Chief Minister) :

दिया कुमारी (Diya Kumari)

उप-मुख्यमंत्री
(Deputy Chief Minister) :

प्रेम चंद बैरवा  (Prem Chand Bairwa)


🟠 Rajasthan Cabinet Mantri 

कैबिनेट मंत्री  किरोड़ी लाल मीणा
कैबिनेट मंत्री  गजेंद्र सिंह खींवसर
कैबिनेट मंत्री  राज्यवर्धन सिंह राठौड़
कैबिनेट मंत्री  बाबूलाल खराड़ी
कैबिनेट मंत्री  मदन दिलावर
कैबिनेट मंत्री  जोगाराम पटेल
कैबिनेट मंत्री  सुरेश सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री  अविनाश गहलोत
कैबिनेट मंत्री  जोराराम कुमावत
कैबिनेट मंत्री  हेमंत मीणा
कैबिनेट मंत्री  कन्हैया लाल चौधरी
कैबिनेट मंत्री  सुमित गोदारा

🟠 राजस्थान राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)

संजय शर्मा
गौतम कुमार दक
झाबर सिंह खर्रा
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
हीरा लाल नागर

🟠 राजस्थान राज्य मंत्री लिस्ट

ओटाराम देवासी
मंजू बाघमार
विजय सिंह चौधरी
केके विश्नोई
जवाहर सिंह बेढम

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🟠🚩🚩🚩🚩🚩🚩
==============================
☑️

मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से होगी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग - पेपरलीक/नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल - संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों व कोचिंग संस्थानों की होगी विशेष निगरानी - हेल्पलाइन नम्बर 9530429258 पर दी जा सकेगी परीक्षा संबंधी गड़बड़ी की सूचना राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थानों के बारे में विभिन्न स्रोतों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए। ऐसे परीक्षा केन्द्रों व कोचिंग संस्थानों की संदिग्धता पाए जाने पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए।


=============================
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

🟧 मुख्यमत्री :-   भजन लाल शर्मा
(8 विभाग)

1. कार्मिक विभाग
2. आबकारी विभाग
3. गृह विभाग
4. आयोजना विभाग
5. सामान्य प्रशासन विभाग
6. नीति निर्धारण प्रकोष्ठ- मुख्यमंत्री सचिवालय
7. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
8. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)

🟠  डिप्टी सीएम:-   दीया कुमारी
(6 विभाग)

1. वित्त विभाग
2. पर्यटन विभाग
3. कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
4. सार्वजनिक निर्माण विभाग
5. महिला एंव बाल विकास विभाग
6. बाल अधिकारिता विभाग

🟠 डिप्टी सीएम :-    प्रेमचंद बैरवा
(4 विभाग)

1. तकनीकी शिक्षा विभाग
2. उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा
3. यूनानी,सिद्ध और होम्योपैथी विभाग
4. परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग




🚩  कैबिनेट मंत्री  🚩

📣 किरोड़ी लाल मीणा

1. कृषि और उद्यानिकी विभाग
2. ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन
3. सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग
4. जन अभियोग निराकरण विभाग

📣 गजेंद्र सिंह खींवसर

1. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग
2. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग

📣 कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

1. उद्योग और वाणिज्य विभाग
2 सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
3. युवा मामले और खेल विभाग
4. कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग
5. सैनिक कल्याण विभाग

📣 मदन दिलावर

1. स्कूल शिक्षा विभाग
2. पंचायत राज विभाग
3. संस्कृत शिक्षा विभाग

📣 कन्हैयालाल चौधरी

1. PHED
2. भूजल विभाग

📣 जोगाराम पटेल

1. संसदीय कार्य विभाग
2. विधि और विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी विभाग
3. न्याय विभाग

📣 सुरेश सिंह रावत के पास

1. जल संसाधन विभाग
2. जल संसाधन आयोजना विभाग

📣 अविनाश गहलोत

1. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

📣 सुमित गोदारा

1. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
2. उपभोक्ता मामले विभाग का मंत्री

📣 जोराराम कुमावत

1. पशुपालन और डेयरी विभाग
2. गोपालन विभाग
3. देवस्थान विभाग

📣 बाबूलाल खराड़ी

1. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
2.  गृह रक्षा विभाग सौंपा

📣 हेमंत मीना

1. राजस्व विभाग
2.  उपनिवेशन विभाग

----------------------------------------------------

📿 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार 📿

🛕 सुरेंद्र पाल टीटी

1. कृषि विपणन विभाग
2. कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और जल उपयोगिता विभाग
3. इंदिरा गांधी नहर विभाग
4. अल्पसंख्यक मामलों और वक्फ विभाग

🛕 संजय शर्मा

1. वन विभाग
2. पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग
3. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का विभाग

🛕 गौतम कुमार दक

1. सहकारिता विभाग
2. नागरिक उड्डयन विभाग 

🛕 झाबर सिंह खर्रा

1. नगरीय विकास,
2. स्वायत्त शासन विभाग

🛕  हीरालाल नागर

1. ऊर्जा विभाग

=========================

🏳  राज्य मंत्री  🏳

🔔 ओटाराम देवासी

1. पंचायत राज विभाग
2. ग्रामीण विकास विभाग
3. आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग

🔔 मंजू बाघमार

1. पीडब्ल्यूडी
2. महिला बाल विकास
3. बाल अधिकारिता विभाग

🔔  विजय सिंह

1. राजस्व विभाग
2. उपनिवेशन विभाग
3. सैनिक कल्याण विभाग

🔔 केके विश्नोई

1. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
2. युवा मामले और खेल विभाग
3. कौशल नियोजन, उद्यमिता विभाग
4. नीति निर्धारण विभाग

🔔 जवाहर सिंह बेडम

1. गृह विभाग
2. गोपालन विभाग
3. पशुपालन, डेयरी विभाग
4. मत्स्य विभाग


🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚

@RAJASTHAN

®®®®®®®®®®®®®®®®
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024

पुराने 33 जिलों के आधार पर चुनाव होगें

🇮🇳 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान

मतदान करने कि तारीख

🏳 जयपुर सहित 12 सीटों पर 19 अप्रैल

🏳 जोधपुर सहित 13 सीटों पर 26 अप्रैल

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित (Lok Sabha Election 2024 Result) किया जाएगा।
📣 राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024

( पुराने 33 जिलों के आधार पर चुनाव होगें )

🔊 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान

मतदान करने कि तारीख

🏳  जयपुर सहित 12 सीटों पर 19 अप्रैल

🏳  जोधपुर सहित 13 सीटों पर 26 अप्रैल

🏴 लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा।

🇮🇳 शिक्षित चुने
🇮🇳 काम करने वालें चुने

🙏 मतदान जरूर करें  🙏
इस बार BJP को 25 MP की सीटों में से कितनी मिलने का अनुमान हैं

BJP = NDA (National Democratic Alliance) Congress =INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) [ LSE 2014 व 2019 (24+1 RLP) में BJP को 25 में से 25 MP की सीट प्राप्त हुई थी ]
Anonymous Poll
24%
0 / 25 🌷
25%
5 / 20 🌷
24%
10 / 15 🌷
12%
15 / 10 🌷
15%
20 / 5 🌷
Jaipur: शिक्षा विभाग में पूर्व सैनिकों को सरकारी अध्यापक बनाने की तैयारी !

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया ऐलान, 'मुख्यमंत्री को जल्द ही भेजेंगे इस संबंध में प्रस्ताव, बी.एड के बराबर योग्यता मानी जाएगी पूर्व सैनिक होना, मेरिट और आरक्षण के आधार पर बनेंगे अध्यापक, वीरांगना या आश्रितों को भी देंगे अनुकम्पा नियुक्ति'


* राजस्थान में पहले से ही 16 लाख से अधिक B.Ed बेरोजगार हैं।
UPSC का फाइनल रिजल्ट 2023

हिंदी मीडियम से चयनित हुए है भावी अधिकारी.

💐💐 संघर्ष ही पहचान हैं 💐💐
आज मतदान अवश्य करें,
पहले मतदान करें


लोकतंत्र का पर्व 👆

🇮🇳💐💐🇮🇳
HTML Embed Code:
2024/04/27 03:38:27
Back to Top