TG Telegram Group Link
Channel: ONE LINER GK GS Quiz
Back to Bottom
हाल ही में, केंद्र सरकार ने किसे नए उपचुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है?
Anonymous Quiz
25%
सुनील गढ़वाल
25%
अजय भादुं
34%
भूपेंद्र बेनीवाल
15%
राकेश शर्मा
वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन लगातार भारत का 6वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना है?
Anonymous Quiz
6%
पणजी
79%
इंदौर
12%
लखनऊ
4%
सूरत
कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक बने है?
Anonymous Quiz
23%
मनोज कुमार मागो
28%
अनीश दयाल सिंह
32%
सुजाय लाल थाउसेन
16%
राकेश कुमार अस्ताना
हाल ही में, किसे चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2022 का नोबल पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
15%
एंडी बुकर
48%
स्वांते पाबो
21%
एले जोज्स
16%
जोर्ज मेथ्युज
🪔🪔🪔🪔🪔

*शुभम करोति कल्याणम,*
*अरोग्यम धन संपदा,*
*शत्रु-बुद्धि विनाशायः,*
*दीपःज्योति नमोस्तुते!*

*आपको सपरिवार ,दीवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज की अनन्त हार्दिक शुभकामनाएं ...*

*दीपोत्सव सपरिवार आपके जीवन को सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे...।
.
1.आइबिरिया किस देश की विमान सेवा प्रदाता कंपनी है ?
(A)स्पेन
(B)जर्मनी
(C)भारत
(D)फ्रांस
उत्तर: (A)स्पेन

2.पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A)आर के नारायण
(B)जॉर्ज ऑरवेल
(C)खुशवंत सिंह
(D)रुस्किन बॉन्ड
उत्तर: (B)जॉर्ज ऑरवेल

3.कौन सा दिन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है ?
(A)19 दिसंबर
(B)25 अक्टूबर
(C)10 दिसंबर
(D)25 नवंबर
उत्तर: (C)10 दिसंबर

4.निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया है ?
(A)मनमोहन सिंह
(B)वीपी सिंह
(C)चरण सिंह
(D)मोरारजी देसाई
उत्तर:(D)मोरारजी देसाई

5.गांधी फिल्म का निर्माण किसने किया था ?
(A)रिचर्ड एटनबरो
(B)सत्यजीत रे
(C)बेन किंग्सले
(D)डॉ जोनस साल्क
उत्तर:(A)रिचर्ड एटनबरो

6.भारत कोकिला किसे कहा जाता है?
(A)विजयलक्ष्मी पंडित
(B)सरोजिनी नायडू
(C)अरुणा आसफ अली
(D)सुचेता कृपलानी
उत्तर: (B) सरोजिनी नायडू

7.शून्य की खोज किसने की थी?
(A)भास्कर
(B)रामानुजन
(C)आर्यभट्ट
(D)वराहमिहिर
उत्तर:(C)आर्यभट्ट

8.’वेटिंग फॉर महात्मा’ किसने लिखी है?
(A)एमजे अकबर
(B)प्राण चोपड़ा
(C)राजमोहन गांधी
(D)आर के नारायण
उत्तर:(D)आर के नारायण

9.किस भारतीय अभिनेता की जीवनी का शीर्षक ‘एनीथिंग बट खामोश’ है?
(A)शत्रुघ्न सिन्हा
(B)अमिताभ बच्चन
(C)विनोद खन्ना
(D)धर्मेंद्र
उत्तर:(A)शत्रुघ्न सिन्हा

10.यूएन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A)जेनेवा
(B)वॉशिंगटन
(C)न्यूयॉर्क
(D)वियना
उत्तर:(C)न्यूयॉर्क
𝗚𝗲𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘆 𝗺𝗼𝘀𝘁 𝗶𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗾𝘂𝗲𝘀𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ

जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा

भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान

भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश

भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान

भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर

भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी

भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर

पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से

मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से

संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश

भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा

भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी
भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण संशोधन

●. पहला संशोधन (1951) — इस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया।

●. दूसरा संशोधन (1952) — संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया।

●. सातवां संशोधन (1956) — इस संशोधन द्वारा राज्यों का अ, ब, स और द वर्गों में विभाजन समाप्त कर उन्हें 14 राज्यों और 6 केंद्रशासित क्षेत्रों में विभक्त कर दिया गया

●. दसवां संशोधन (1961) — दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई।

●. 12वां संशोधन (1962) — गोवा, दमन और दीव का भारतीय संघ में एकीकरण किया गया।

●. 13वां संशोधन (1962) — संविधान में एक नया अनुच्छेद 371 (अ) जोड़ा गया, जिसमें नागालैंड के प्रशासन के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए गए। 1दिसंबर, 1963 को नागालैंड को एक राज्य की स्थिति प्रदान कर दी गई।

●. 14वां संशोधन (1963) — पांडिचेरी को संघ राज्य क्षेत्र के रूप में प्रथम अनुसूची में जोड़ा गया तथा इन संघ राज्य क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, पांडिचेरी और मणिपुर) में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई।

●. 21वां संशोधन (1967) — आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया।

●. 22वां संशोधन (1968) — संसद को मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमंडल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई।

●. 24वां संशोधन (1971) — संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया।

●. 27वां संशोधन (1971) — उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के पाँच राज्यों तत्कालीन असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा तथा दो संघीय क्षेत्रों मिजोरम और अरुणालच प्रदेश का गठन किया गया तथा इनमें समन्वय और सहयोग के लिए एक ‘पूर्वोत्तर सीमांत परिषद्’ की स्थापना की गई।

●. 31वां संशोधन (1974) — लोकसभा की अधिकतम सदंस्य संख्या 545 निश्चित की गई। इनमें से 543 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे।

●. 36वां संशोधन (1975) — सिक्किम को भारतीय संघ में 22वें राज्य के रूप में प्रवेश दिया गया।

●. 37वां संशोधन (1975) — अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथा मंत्रिपरिषद् की स्थापना की गई।


42वां संशोधन (1976) — इसे ‘लघु संविधान’ (Mini Constitution) की संज्ञा प्रदान की गई है।

— इसके द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।
— इसके द्वारा अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की व्यवस्था करते हुए नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य निश्चित किए गए।
— लोकसभा तथा विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई।
— नीति-निर्देशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गए।
— इसके द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा, ये विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रख दिए गए।
— यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या देश के किसी एक या कुछ भागों के लिए।
— संसद द्वारा किए गए संविधान संशोधन को न्यायालय में चुनौती देने से वर्जित कर दिया गया।

●. 44वां संशोधन (1978) — संपत्ति के मूलाधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया।

— लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि पुनः 5 वर्ष कर दी गई।
— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष्ज्ञ के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया।
— मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रपति को जो भी परामर्श दिया जाएगा, राष्ट्रपति मंत्रिमंडल को उस पर दोबारा विचार करने लिए कह सकेंगे लेकिन पुनर्विचार के बाद मंत्रिमंडल राष्ट्रपति को जो भी परामर्श देगा, राष्ट्रपति उस परामर्श को अनिवार्यतः स्वीकार करेंगे।
— ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित या सीमित नहीं किया जा सकता, आदि।

●. 52वां संशोधन (1985) — इस संशोधन द्वारा संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़ी गई। इसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है।

●. 55वां संशोधन (1986) — अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ के अन्तर्गत राज्य की दर्जा प्रदान की गई।

●. 56वां संशोधन (1987) — इसमें गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा ‘दमन व दीव’ को नया संघीय क्षेत्र बनाने की व्यवस्था है।

●. 61वां संशोधन (1989) — मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

●. 65वां संशोधन (1990) — ‘अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई।
📚राजस्थान कि प्रमुख छतरियां

देवी कुण्ड की छतरी -बीकानेर
महाराजा गंगासिंह की छतरियाँ -बीकानेर
सार्दुल सिंह की छतरियाँ -बीकानेर
बीकाजी की छतरी -बीकानेर
राव कल्याणमल की छतरी -बीकानेर
पालीवालों की छतरी -जैसलमेर
बडा बाग छतरी -जैसलमेर
बाबा गफुर की मजार -उदयपुर
महाराणा उदयसिंह की छतरी  - गोगुन्दा
राणा प्रताप की छतरी -,बड़ौली (उदयपुर)
आहड़ छतरियां -उदयपुर
अमरगढ़ की छतरियां -भीलवाड़ा
गंगा बाई की छतरी -गंगापुर (भीलवाड़ा)
महाराणा कुंभा की छतरी - कुम्भलगढ
राणा सांगा की 8 खंभों की छतरी -मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)
पीपाली की छतरी -चित्तौड़गढ़
रैदास की 8 खंभों की छतरी -चितौड़गढ
रावजी की 8 छतरियां -बेगूं (चित्तौड़गढ)
जयमल राठौड़ व कल्ला राठौड़ की छतरी -चितौड़गढ दुर्ग
क्षार बाग की छतरी -कोटा
पीपा जी की छतरी -गागरोन (झालावाड)
गैटोर की छतरियां -जयपुर
सवाई ईश्वरी सिंह की छतरी -सिटी पैलेस (जयपुर)
गुसाइयों की छतरियाँ  -विराट नगर (जयपुर)
80 खम्भी की छतरी/मूसी महारानी की छतरी -अलवर
टहला/नैडा़ की छतरियां -अलवर
फतेह गुम्बद छतरी -अलवर
राजा बख्तावर सिंह की छतरी -अलवर
32 खम्भों की छतरी(जैत्रसिंह कि छतरी ) -रणथम्भौर सवाई माधोपुर
एक खंभे की छतरी/कुत्ते की छतरी -रणथम्भौर दुर्ग सवाई माधोपुर
राव शेखा की छतरी -परशुरामपुरा (झुंझुनू)
जोगीदास की छतरी -झुंझुनूं
मण्डोर को छतरियां -जोधपुर
गोरा-धाय की छत्तरियां -जोधपुर
बीस खम्भों की छतरी/सिंघवियों की छतरियां -जोधपुर
जोधपुर रानियों की छतरियां - पंचकुण्ड ,जोधपुर
सिंघवियों की छतरी -जोधपुर
अहाड़ा हिंगोला की छतरी -जोधपुर
जैसलमेर रानी की छतरी -जोधपुर
ब्राह्मण देवता की छतरी -(मण्डोर) जोधपुर
राजाओं के देवल -मण्डोर (जोधपुर)
महामंदिर छतरी -जोधपुर
अमरसिंह राठौड़ की 16 खंभों की छतरी- नागौर
लाछा गूजरी की छतरी -नागौर
मामा भान्जा(धन्ना-भींवा) की छतरी -जोधपुर
करोडों के कीर्ति धनी की छतरी -जोधपुर
सेनापति की छतरी -जोधपुर
कागा की छतरी -जोधपुर
चेतक की छतरी -बलीचा(हल्दीघाटी राजसमंद)
12 खंभों की छतरी(पृथ्वीराज सिसोदिया की) -कुंभलगढ़ दुर्ग (राजसमन्द)
कुंवर पृथ्वीराज की छतरी -कुंम्भलगढ दुर्ग (राजसमंद )
केसरबाग की छतरियां -बूंदी
84 खम्भों की छतरी -बूंदी
बन्जारों की छतरी -लालसोट, दौसा
गोपालसिंह की छतरी -करौली
बोहरा की छतरी - करौली
अकबर की छतरी -भरतपुर
खाण्डेराव की छतरी - गागर सौली भरतपुर
राव जैतसी की छतरी -हनुमानगढ
रसिया छतरी -टोंक
राजा जोधसिंह की छतरी -बदनौर ,भीलवाड़ा
अढाई दिन का झौपड़ा -अजमेर
आँतेड़ की छतरी -अजमेर
घास-फूस की छतरी:-बूंदी
रामगोपाल पोद्दार की छतरी - रामगढ़ सीकर
जगन्नाथ कछवाहा कि छतरी (32 खंभों की छतरी) :-मांडलगढ़(भीलवाड़ा)
थानेदार नाथूसिंह की छतरी - शाहबाद (बारां)
अप्पाजी सिंधिया की छतरी – ताऊसर, नागौर
वीर दुर्गादास की छतरी :- उज्जैन (मध्य प्रदेश)
रूठी रानी की छतरी :- अजमेर
नाथों की छतरियां- जालौर
मिश्रजी की छतरियां- अलवर
मानसिंह प्रथम की छतरी- आमेर (जयपुर)
1. वासुदेव

2. गूवक प्रथम

3. चन्दनराज

4. वाक्पतिराज

5. विग्रहराज द्वितीय

6. गोविन्द तृतीय

7. अजयराज

8. अर्णोराज (आनाजी)

9. विग्रहराज चतुर्थ

10. अपरगांग्य

11. पृथ्वीराज द्वितीय

12. सोमेश्वर

13. पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)

14. गोविंदराज

15. हरिराज

Kal karm chouhan ka
Science Special Dose
आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

1. विधुत धारा का मात्रक ?
-- एम्पियर

2. कोण का मात्रक ?
-- रेडियन

3. ठोस कोण का मात्रक ?
-- स्टे रेडियन

4. दाब का मात्रक ?
- पास्कल

5. ताप का मात्रक ?
- केल्विन


6. कार्य और ऊर्जा का मात्रक ?
- जूल

7. शक्ति का मात्रक ?
-- वाट

8. प्रतिरोध का मात्रक ?
-- ओम

9. प्रेरक का मात्रक ?
-- हेनरी

10. बल का मात्रक ?
-- न्यूटान

11. आवेश का मात्रक ?
- कूलाॅम

12. आवृत्ति का मात्रक ?
-- हर्ट्ज

13. तरंगदैध्र्य का मात्रक ?
-- ऐग्स्ट्राम

14. विभवान्तर का मात्रक ?
-- वोल्ट

15. ज्योति तीव्रता का मात्रक ?
- कैन्डला

16. ज्योति फ्लक्स का मात्रक ?
- ल्यूमेन

17. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक ?
-- वेबर

18. लम्बाई का मात्रक ?
-- मीटर

19. समय का मात्रक ?
-- सेकंड

20. द्रव्यमान का मात्रक ?
-- किलोग्राम

21. चाल का मात्रक क्या है ?
-- मीटर प्रति सेकंड

22.लेंस की क्षमता का मात्रक ?
-- डायोप्टर
One Liner question answer..

♦️प्रश्‍न . 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है ?
उत्तर – बिहार

♦️प्रश्‍न . भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – बैंगलुरु (कर्नाटक)

♦️प्रश्‍न . भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौन-सा था ?
उत्तर – अप्सरा

♦️प्रश्‍न . विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर – तिरुवनंतपुरम (केरल)

♦️प्रश्‍न . वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – देहरादून (उत्तराखंड)

♦️प्रश्‍न . अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया ?
उत्तर – दक्षिण गंगोत्री

♦️प्रश्‍न . हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का कैसा रंग होता है ?
उत्तर – नारंगी

♦️प्रश्‍न . खुरपका व मुँहपका रोग’ किनमें पाया जाता है ?
उत्तर – गाय और भैंस

♦️प्रश्‍न . सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है ?
उत्तर – बिट

♦️प्रश्‍न . 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है ?
उत्तर – 27.78%

♦️प्रश्‍न . वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष-स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना है ?
उत्तर – 940

♦️प्रश्‍न . वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम है ?
उत्तर – हरियाणा

♦️प्रश्‍न . तेल और प्राकृतिक गैस-आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर – देहरादून

♦️प्रश्‍न . भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – आर्कटिक क्षेत्र

♦️प्रश्‍न . राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर – कोलकाता

♦️प्रश्‍न . भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती है ?
उत्तर – दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन

♦️प्रश्‍न । संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया ?
उत्तर – सच्चिदानन्द सिन्हा

♦️प्रश्‍न . भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है ?
उत्तर – 6

♦️प्रश्‍न .42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए ?
उत्तर – समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता
अनुच्छेद -19 में दी गई 6 तरह की स्वतंत्रताऐं
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

💎 TRICK ➥ बोस संग आया गया और बस व्यापार किया

✪ 19 (A) ➝ बो ➝ बोलने की आजादी

✪ 19 (B) ➝ स ➝ सभा की आजादी

✪ 19 (C) ➝ संग ➝ संघ बनाने की आजादी

✪ 19 (D)➝ आया-गया ➝ पुरे देश मे आने जाने की आजादी

✪ 19 (E)➝ बस ➝ पुरे देश मे बसने की/रहने की आजादी

✪ 19 (G) ➝ व्यापार ➝ कोई भी व्यापार एवं जीविका की आजादी
☑️ Indian History Top One Liner (1000) Most IMP Questions on Lucent's : 001 #IndHistory

Que 1. Where is the Hoysala Memorial?
Ans – In Mysore and Bangalore

Que 2. Who was the last ruler of Hoysala dynasty?
Ans – Ballal

Que 3. Where was the capital of the Hoysalas?
Ans – Dwarsamudra

Que 4. When did the Home Rule Movement begin?
Ans – 1916 AD

Que 5. When did the Ho Rebellion take place?
Ans – During 1820-21 AD

Que 6. When did Hyder Ali become the ruler of Mysore?
Ans – 1761 AD

Que 7. Who wrote Humayunnama?
Ans – Gulbadan Begum

Que 8. What is the sequence of the four wars fought by Humayun?
Ans – Debra (1531 AD), Chausa (1539 AD), Bilgram (1540 AD) and Sirhind (1555 AD).

Que 9. When did Humayun sit on the throne?
Ans – 1530 AD

Que 10. Against which king of the Hindushahi dynasty did Subuktagin take part in the struggle?
Ans – Jaipal
☑️ भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप (1000) लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 001 #IndHistory

प्रश्‍न 1. होयसल स्मारक कहाँ है ?
उत्तर – मैसूर व बैंगलुरू में

प्रश्‍न 2. होयसल वंश का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर – बल्लाल

प्रश्‍न 3. होयसल की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर – द्वारसमुद्र

प्रश्‍न 4. होमरूल आंदोलन का सूत्रपात कब हुआ ?
उत्तर – 1916 ई.

प्रश्‍न 5. हो विद्रोह कब हुआ था ?
उत्तर – 1820-21 ई. के दौरान

प्रश्‍न 6. हैदरअली मैसूर के शासक कब बने ?
उत्तर – 1761 ई.

प्रश्‍न 7. हुमायूँनामा की रचना किसने की थी ?
उत्तर – गुलबदन बेगम ने

प्रश्‍न 8. हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है ?
उत्तर – देबरा (1531 ई.), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व सरहिंद (1555 ई.)।

प्रश्‍न 9. हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा था ?
उत्तर – 1530 ई.

प्रश्‍न 10. हिन्दुशाही-वंश के किस राजा के विरुद्ध सुबुक्तगीन ने संघर्ष में भाग लिया था ?
उत्तर – जयपाल
HTML Embed Code:
2024/05/01 22:05:55
Back to Top