TG Telegram Group Link
Channel: ONE LINER GK GS Quiz
Back to Bottom
1.कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 जुलाई
(B) 11 जुलाई
(C) 26 जुलाई
(D) 20 जुलाई
उत्तर: (C) 26 जुलाई

2.विंग्स ऑफ फायर पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अब्दुल कलाम
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) महात्मा गांधी
उत्तर: (B) अब्दुल कलाम

3.रंगभूमि के रचयिता कौन है ?
(A) मुंशी प्रेमचंद
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर: (A) मुंशी प्रेमचंद

4.निम्न में से किस शहर को भारत का शून्य मील केंद्र कहते हैं ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) नागपुर
उत्तर: (D) नागपुर

5.जापान में दुनिया का सबसे ऊंचा 2080 फीट का संचार भवन बनकर तैयार हुआ है, उसका नाम क्या है ?
(A) स्काई ट्री टॉवर
(B) स्काई टॉवर
(C) हाई ट्री टॉवर
(D) हाई टॉवर
उत्तर: (A) स्काई ट्री टॉवर

6.एशिया का प्रथम और विश्व का दूसरा मानव डीएनए बैंक कहां है ?
(A) कानपुर
(B) नागपुर
(C) मुंबई
(D) लखनऊ
उत्तर: (D) लखनऊ

7.राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र कहां है ?
(A) नई दिल्ली
(B) ग्वालियर
(C) सोलन
(D) कानपुर
उत्तर: (C) सोलन

8.कोलोसियम कहां स्थित है ?
(A) यूएई
(B) रोम
(C) अबू धाबी
(D) मिलान
उत्तर: (B) रोम

9.1896 में आयोजित पहले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी किस शहर ने की थी ?
(A) एथेंस
(B) पेरिस
(C) लंदन
(D) एम्स्टर्डम
उत्तर: (A) एथेंस

10.पवित्र शहर मक्का कहां स्थित है ?
(A) यूएई
(B) कतर
(C) सऊदी अरब
(D) लंदन
उत्तर: (C) सऊदी अरब
🏕 जीके / जीएस महत्वपूर्ण प्रश्न 🏕
===========================

🔹 मानव शरीर के किस अंग में भोजन का अधिकतम अवशोषण होता है?
➨ छोटी आंत

🔹 मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
➨ 10 दिसंबर

🔹 किसने लॉगरिदम तालिकाओं का आविष्कार किया?
➨ जॉन नेपियर

🔹 किस अंग की खराबी से पीलिया हो जाता है?
➨ लीवर

🔹 NDA किस स्थान पर स्थित है?
➨ खडकवासला

🔹 कितने साल के अंतराल के बाद ओलंपिक खेल आयोजित किए जाते हैं?
➨ 4 साल

🔹 फ्यूज तार का गलनांक उच्च या निम्न होना चाहिए?
➨ कम

🔹 भारत में सबसे बड़ा गुरुद्वारा है?
➨ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर

🔹 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय (UNO) किस देश में है?
➨ यूएसए (न्यूयॉर्क में)

🔹 वह उपकरण जो पानी के नीचे एक पनडुब्बी से पानी की सतह पर वस्तुओं को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
➨ पेरिस्कोप

🔹 G-15 किसका आर्थिक समूह है?
➨ तीसरा विश्व राष्ट्र

🔹 बच्चों में पिट्यूटरी ग्रंथि से अत्यधिक स्राव होता है?
➨ वृद्धि हुई ऊंचाई

🔹 व्यक्तिगत रूप से दो नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन हैं?
➨ डॉ लिनस कार्ल पॉलिंग
☑️ पॉवरफुल सामान्य ज्ञान (GK) 2022 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓

प्रश्‍न 1. किस राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है ?
उत्तर – छत्तीसगढ़ (CG)

प्रश्‍न 2. बिहार की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 22 मार्च 1912

प्रश्‍न 3. बिहार की राजधानी का नाम क्या है ?
उत्तर – पटना

प्रश्‍न 4. बिहार की राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम क्या है ?
उत्तर – पाटलिपुत्र

प्रश्‍न 5. बिहार की राजकीय भाषा क्या है ?
उत्तर – हिन्दी

प्रश्‍न 6. बिहार के पहले मुख्‍यमंत्री कौन थे ?
उत्तर – श्री कृष्ण सिंह जी

प्रश्‍न 7. बिहार के वर्तमान मुख्‍यमंत्री का नाम क्या है ?
उत्तर – श्री नीतीश कुमार जी

प्रश्‍न 8. बिहार के पहले राज्‍यपाल का नाम क्या था ?
उत्तर – श्री जयरामदास दौलतराम जी

प्रश्‍न 9. बिहार के वर्तमान राज्‍यपाल कौन है ?
उत्तर – श्री फागू चौहान जी

प्रश्‍न 10. बिहार का राजकीय पशु का नाम क्या है ?
उत्तर – गवला या गौर (भारतीय बायसन)
❇️ कुछ बदले गए नाम ❇️

👍 1 अंक पक्का रट लेना 👍


💚 पुराना नाम – परिवर्तित नाम

हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन – अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्‍टेशन

फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम – अरुण जेटली स्टेडियम

भोपाल मेट्रो रेल – राजा भोज

बोगीबील पुल – अटल सेतू

नया रायपुर – अटल नगर

रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश) – अटल सुरंग

बुंदेल खण्‍ड एक्‍सप्रेस-वे – – अटल पथ

हजरतगंज चौराहा – अटल चौक

देवधर हवाई अड्डा (प्रस्‍ता.) – अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा

अलीगढ़ – – हरिगढ़

अहमदाबाद – कर्णावती

शिमला – श्‍यामला

साहिबगंज हार्बर – अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर

अगरतला हवाई अड्डा – महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा

छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट – छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट

कांडला बंदरगाह – दीनदयालबंदरगाह

साबरमती घाट – अटल घाट

भामाशाह स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना – भामाशाह सुरक्षा कवच

मुगल सराय रेलवे स्‍टेशन – प. दीनदयाल उपध्‍याय रेलवे स्‍टेशन

बल्‍लभगढ़ मेट्रो स्‍टेशन – अमर शहीद राजा नाहरसिंह मैट्रो स्‍टेशन

गोरखपुर हवाई अड्डा – महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न 🥇
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•Part - 1

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→→→ जी.सी. हिल्टन

2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→→→ गोपाल कृष्ण गोखले

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→→→ रौलेट एक्ट

4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→→→ चमनदीव (पंजाब)

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→→→ दयालदास

6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→→→ खुदीराम बोस

7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→→→ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→→→ लाला हरदयाल, काशीराम

9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→→→ सुभाष चंद्र बोस

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→→→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→→→ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→→→ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→→→ चौथ, सरदेशमुखी

14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→→→ जहांदार शाह को

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→→→ मुहम्मदशाह को
Major areas of priority
🔺पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56)
– कृषि की प्राथमिकता।
1st Five Year Plan (1951-56)
– Priority of Agriculture.

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)
– उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
2nd Five Year Plan (1956-61)
– Priority of Industry Sector.

तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)
– कृषि और उद्योग।
3rd Five Year Plan (1961–66)
– Agriculture and Industry.

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)
– न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
4th Five Year Plan (1969-74)
– Removed the development of poverty with justice.

5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
– गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
5th Five Year Plan (1974-79)
– Removed poverty and self-reliance.

6ठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
– पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
6th Five Year Plan (1980-85)
– Emphasized only as the Fifth Plan.

7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
– फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
7th Five-Year Plan (1985–90)
– Food production, employment, productivity

8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
– रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
8th Five Year Plan (1992-97)
– Job creation, control of population.

9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
-7 प्रतिशत की विकास दर.
9th Five Year Plan (1997-02)
– 7 percent growth rate.

10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
– स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
10th Five Year Plan (2002-07)
– Self employment and development of resources.

11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
– व्यापक और तेजी से विकास।
11th Five Year Plan (2007-12)
– Comprehensive and rapid development.

12.वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
-स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
12th Five Year Plan (2012-17)
– Reform of health, education and sanitation (overall development).

Share जरूर करें ‼️....
🔷 भारत की पहली महिला व्यक्तित्व 🔷
════════════════════

◈ ओलंपिक पदक जीतने वाली ➭ कर्णम मल्लेश्वरी

◈ एयरलाइन पायलट ➭ दुर्बा बॅनर्जी

◈ अंतरिक्ष में जाने वाली ➭ कल्पना चावला

◈ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ➭ बचंदरी पाल

◈ अंग्रेजी चैनल में तैरने वाली ➭ आरती साहा

◈ "भारत रत्न" पाने वाली संगीतकार ➭ एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी

◈ एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली ➭ कमलजीत संधू

◈ बुकर पुरस्कार जीतने वाली ➭ अरुंधति राय

◈ डब्ल्यूटीए शीर्षक जीतने वाली ➭ सानिया मिर्जा

◈ नोबल पुरस्कार जीतने वाली ➭ मदर टेरेसा

◈ ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली ➭ आशापुण देवी

◈ अशोक चक्र पाने वाली ➭ निर्जा भानोत

◈ राष्ट्रपति ➭ श्रीमती प्रतिभा पाटिल

◈ प्रधान मंत्री ➭ श्रीमती इंद्रा गांधी

◈ राज्यपाल ➭ सरोजिनी नायडू

◈ शासक (दिल्ली का सिंहासन) ➭ रजिया सुल्तान

◈ आईपीएस अधिकारी ➭ किरण बेदी

◈ मुख्यमंत्री ➭ सुचेता कृपालानी (उत्तर प्रदेश)

◈ सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश ➭ मीरा साहिब फातिमा बीबी

◈ संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ➭ विजयलक्ष्मी पंडित

◈ केंद्रीय मंत्री ➭ राजकुमारी अमृता कौर

◈ मिस यूनीवर्स ➭ सुष्मिता सेन

◈ विश्व सुंदरी ➭ रीता फरिया
प्रतिवर्ष “विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
11%
12 सितम्बर को
26%
15 सितम्बर को
10%
13 सितम्बर को
53%
16 सितम्बर को
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के अगले (16वें) अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए है?
Anonymous Quiz
13%
आनंद मिश्रा
62%
मुकुल रोहतगी
20%
सुशील वर्मा
5%
राजपाल सिंह
हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना” शुरू की है?
Anonymous Quiz
13%
गुजरात
30%
छत्तीसगढ़
50%
राजस्थान
7%
मध्यप्रदेश
कौन व्यक्ति हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के नए प्रमुख बने है?
Anonymous Quiz
20%
सर्विया फैरडी
34%
मिलेन जॉन
35%
वोल्कर टर्क
11%
एलेक्स फिंच
हाल ही में, UNDP द्वारा जारी वर्ष 2021 के मानव विकास सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
Anonymous Quiz
16%
127वां
37%
123वां
40%
132वां
7%
134वां
ONE LINER GK GS Quiz pinned «https://youtu.be/DbSIFe3d4fs»
🔶महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के Question answer🔷

🔷 किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी
Ans- भारत सरकार अधिनियम, 1935

🔶 शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं
Ans- दृढ़ राज्य

🔷 जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे
Ans- विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित

🔶 भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं
Ans- भारत सरकार अधिनियम,1935

🔷 भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी
Ans- कैबिनेट मिशन

🔶 भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
Ans- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

🔷 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं
Ans- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।

🔶 संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं
Ans- एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य

🔷 भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना
Ans- 26 नवंबर, 1949

🔶 संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था
Ans- एक बार

🔷 भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं
Ans- संविधान में कही नही

🔶 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं
Ans- राज्यों का संघ

🔷 किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं
Ans- अनुच्छेद 1

🔶 भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं
Ans- संघ बनाकर राज्यों का गठन करना

🔷 भारतीय संविधान कब लागू हुआ
Ans- 26 जनवरी, 1950

🔶 भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था
Ans- बी.एन.राव

🔷 सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं
Ans- संघीय प्रणाली

🔶 भारत एक कैसा देश हैं
Ans- लोकतंत्र

🔷 भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं
Ans- इंग्लैड से

🔶 संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-
Ans- II

🔷 भारतीय संवाद निकट हैं
Ans- कनाडा कें

🔶 भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी
Ans- कनाडा

🔷भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं
Ans- बी.आर. अंबेडकर

🔶टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें 👇
https://hottg.com/+zsfDMLmSKBoyZTA1
श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति क्या होती है ?
Anonymous Quiz
23%
20000 Hz से 40000 Hz
14%
1 Hz से 10 Hz
8%
0.5 Hz से 5 Hz
55%
20 Hz से 20000 Hz
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
Anonymous Quiz
46%
310
23%
290
19%
300
12%
280
आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ।
Anonymous Quiz
23%
प्रकीर्णन
38%
विकिरण
20%
चालन
19%
संवहन
ठोस कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते है
Anonymous Quiz
57%
ऊध्र्वपातन
12%
पिघलना
28%
वाष्पीकरण
4%
हिमीकरण
HTML Embed Code:
2024/06/10 23:27:14
Back to Top