TG Telegram Group Link
Channel: आधारशिला IAS
Back to Bottom
प्रश्न : ऋग्वेद में आर्य शब्द का प्रयोग कितने बार हुआ हैं ?
Anonymous Quiz
21%
31
63%
33
9%
35
7%
30
प्रश्न : अथर्ववेद में सूक्तो की संख्या हैं ?
Anonymous Quiz
16%
631
44%
741
29%
641
11%
731
प्रश्न : ऋग्वेद में मंत्रो की संख्या हैं ?
Anonymous Quiz
18%
11680
36%
10680
22%
11580
24%
10580
प्रश्न : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्यो के लिए छत्तीसगढ़ को कितने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं ?
Anonymous Quiz
34%
03 राष्ट्रीय पुरस्कार
51%
04 राष्ट्रीय पुरस्कार
6%
06 राष्ट्रीय पुरस्कार
9%
05 राष्ट्रीय पुरस्कार
प्रश्न : स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण के ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ को कौन-सा/सी/से स्थान प्राप्त हुआ हैं ?
Anonymous Quiz
41%
पहला स्थान
34%
तीसरा स्थान
16%
चौथा स्थान
9%
दूसरा स्थान
प्रश्न : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में ईस्ट जोन में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले/वाला जिला क्रमशः कौन सा/से/सी हैं ?
Anonymous Quiz
32%
दुर्ग व बालोद
32%
रायपुर व दुर्ग
27%
रायपुर व बिलासपुर
9%
दुर्ग व धमतरी
प्रश्न : छत्तीसगढ़ पेसा अधिनियम लागू करने वाला कौन-सा क्रम राज्य हैं ?
Anonymous Quiz
35%
तीसरा
18%
चौथा
41%
सातवाँ
6%
पांचवा
प्रश्न : छत्तीसगढ़ में कितने लघु वनोपजों पर सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाती है ?
Anonymous Quiz
15%
60 लघुपजों
68%
65 लघुपजों
11%
70लघुपजों
6%
55 लघुपजों
प्रश्न : छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता पारिश्रमिक 2500 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये प्रति मानक बोरा किया गया हैं ?
Anonymous Quiz
25%
3000 रु/प्रति मानक बोरा
27%
3500 रु/प्रति मानक बोरा
40%
4000 रु/प्रति मानक बोरा
8%
4500 रु/प्रति मानक बोरा
44. स्वरों और व्यंजनों का वर्गीकरण संबंधित है।
(A) शब्दों से
(B) पदों से
(C) ध्वनियों से
(D) वाक्यों से
45. निम्नांकित में से व्यक्तिवाचक संज्ञा है :
(A) राजधानी
(B) रायपुर
(C) पानी
(D) लेखक
46. “मुझे आम खाना अच्छा लगता है।” वाक्य में कर्ता कारक है :
(A) आम
(B) अच्छा
(C) खाना
(D) मुझे
47. स्त्रीलिंग वाचक शब्द चुनिए :
(A) मोती
(B) पीपल
(C) लज्जा
(D) पलंग
48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द ‘अग्नि’ का पर्याय नहीं है ?
(A) अनिल
(C) पावक
(B) अनल
(D) वह्नि
49. “पेड़ से पत्ते गिरते हैं’ में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
50. अनिश्चयवाचक सर्वनाम चुनिए :
(A) कोई
(B) यह
(C) वह
(D) आप
51. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा एक शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची है ?
(A) वारिज
(B) वारिद
(C) अंबुनिधि 
(D) जलधि
52. क्रमवाचक विशेषण चुनिए :
(A) दो
(B) दूसरा
(C) दूना
(D) दोनों
53. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा एक भाववाच संज्ञा है ?
(A) मिठाई
(B) मिष्टान्न
(C) मिठास
(D) मीठा
54. निम्नलिखित विलोमार्थी शब्दों के जोड़ों में से कौन-सा एक गलत है ?
(A) आगमन-प्रस्थान 
(B) जागरण-निद्रा
(C) गत-विगत 
(D) चर-अचर
55. निम्नलिखित तत्सम तद्भव के जोड़ो में से कौन-सा एक गलत है ?
(A) अग्नि-आग 
(B) चाम-चमड़ी
(C) तृण-तिनका 
(D) चित्रकार-चितेरा
56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द अशुद्ध है ?
(A) अनापेक्षित
(B) अनभिज्ञ
(C) अनधिकार 
(D) अनाहूत
57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अव्ययीभाव समास है ?
(A) मुँहतोड़
(B) शोकाकुल
(C) प्रतिदिन
(D) जलधारा
58. ‘दिन-रात’ जिस समास का उदाहरण है, वह है:
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास
59. हिंदी भाषा का विकास जिस बोली से हुआ है, वह हैं :
(A) राजस्थानी
(C) खड़ी बोली
(B) हरियाणवी
(D) मगही
60. ‘आदर’ शब्द से बना विशेषण शब्द है :
(A) समादर.
(B) निरादर
(C) आदरणीय 
(D) आदर-सत्कार
61. व्यंजन संधि का उदाहरण है। :
(A) निराकार
(B) जगन्नाथ
(C) छंदोबद्ध
(D) विद्यालय
62. शुद्ध वाक्य चुनिए :
(A) रात भर गधे भौंकते रहे।
(B) मेरी सौभाग्यवती कन्या के विवाह में पधारें।
(C) सोना बहुमूल्य धातु है।
(D) रमा पुस्तक पढ़ी।
63. ‘दाँतों तले उँगली दबाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) डर जाना
(B) आश्चर्यचकित होना
(C) परेशान होना
(D) बेहोश होना
64. शुद्ध वाक्य चुनिए :
(A) आप हमारा घर आना।
(B) आप हमारे घर आना।
(C). आप हमारे घर आओ।
(D) आप हमारे घर आइए।
65. ‘पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) भरी सभा में अपमान करना
(B) भरी सभा में सम्मान करना
(C)  भरी सभा में प्रेम जताना
(D) भरी सभा में दुख प्रकट करना
66. “गीता अच्छा गाती है।” वाक्स में ‘अच्छा’ है :
(A) विशेषण
(B) क्रिया विशेषण
(C) विस्मयादिबोधक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
67. सही वाक्य चुनिए :
(A)संगीता को बेटी हुई।
(B) संगीता की बेटी हुई।
(C) संगीता के बेटी हुई।
(D) संगीता का बेटी हुई।
68. “वह छुट्टी में अपने गाँव जा रहा है” वाक्य में ‘अपने गाँव’ किस कारक में है ?
(A) संप्रदान
(B) कर्म
(C) करण
(D) अधिकरण
69. ‘न तीन में, न तेरह में’ कहावत का अर्थ है :
(A) सम्मानित व्यक्ति
(B) अत्यंत उपेक्षित व्यक्ति
(C) अति परिचित व्यक्ति
(D) आलसी व्यक्ति
70. सही शब्द चुनिए :
(A) वांगमय
(B) वांमय
(C) वाङ्मय
(D) वाक्मय
71. निम्नलिखित में से कौन-सी शब्द की सही वर्तनी है ?
(A) संसार
(B) संन्सार
(C) सँसार
(D) सम्सार
72. निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) सौंदर्य
(B) सुंदरता
(C) सुंदर
(D) भव्यता
73. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘चंद्रमा का पर्याय नहीं है ?
(A) शशिधर
(B) शशधर
(C) शशि
(D) शशांक
74. ‘लउहा’ का अर्थ है :
(A) छोटा-छोटा
(B) लोहे की तरह कड़ा
(C) जल्दी
(D) चुस्त-दुरुस्त
75. “मैं झन जावौं” वाक्य का सही रूप होगा :
(A) मैं मत जावौं । 
(B) मैं नइ जावौं ।
(C). मैं कइसे जावौं ? 
(D) मैं काबर जावौँ ?
76. “ओमन कहत….” वाक्य को सही विकल्प से पूरा कीजिए।
(A) रहिस
(B) रहे
(C) रह
(D) रहिन
77. ‘भदेस’ का मतलब है :
(A) विदेश
(B) स्वदेश
(C) भद्दा
(D) अत्यधिक
78. ‘टेटका’ का मतलब है :
(A) गिरगिट
(C) टेटू
(B) टेढ़ा
(D) गरदन
79. ‘आँखी उघरना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) सोकर उठना 
(B) सत्य को जानना
(C) आँखें दुखना
(D) आँसू आना
HTML Embed Code:
2025/04/16 12:21:12
Back to Top