TG Telegram Group Link
Channel: Anmol Vachan
Back to Bottom
अपने जीवन में सफल होने
के लिए, उन समस्याओं को
भूल जाइए, जिनका आपने
सामना किया।लेकिन उन
समस्याओं से, मिलने वाली
सीख को मत भूलिए।

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
कर्म सुख भले ही न ला सके,
परंतु कर्म के बिना
सुख नहीं मिलता

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
यकीन कैसा.?
गुमान कैसा.?
सवाल कैसा.?
जवाब कैसा.?
अजाब कैसा.?
सवाब कैसा.?

सुनो

मुहब्बत तो मुहब्बत है
मुहब्बत में हिसाब कैसा !!

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
गिर गए तो क्या हुआ
जो गिरेगा वही तो चलना सीखेगा।

बस इतना सा करना है
कि उठकर फिर से चलना है।

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
मिलता तो बहुत है
इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है,
जो हासिल न हो सका ...


Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
मुश्किल परिस्थितियों में
मनुष्य को सहारे की
आवश्यकता होती है
सलाह की नही

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
पतझड़ में सिर्फ
पत्ते गिरते हैं,
नज़रों से गिरने का
कोई मौसम नहीं होता

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये ,
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है , जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में ।।

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
खुद को आप इतना बेहतर
बनाएं कि
जो कल आप थे,वह आज
ना रहें...


Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
दुनिया में कोई भी चीज़
कितनी भी कीमती क्यों
न हो। परन्तु....
नींद,शांति,और आनन्द
से बढ़कर कुछ भी नही।

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
बात छोटी-सी लेकिन विचारणीय...
मास्क कफ़न से छोटा होता है मित्रों...
पहन लीजिए

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
*कोई इतना अमीर नही की
अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नहीं की
अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।*


Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
अगर तुम एक खुशहाल
जीवन जीना चाहते हो,
तो अपने आप को
अपने उद्देश्य से बांध लो
ना कि लोगो से।

Jᴏɪɴ 🔜
@Anmol_Vachan 🌸
एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से कहा:
इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो की
ख़ुशी में पढूं तो दुःख हो और
दुःख में पढूं तो ख़ुशी हो।

श्री कृष्ण ने लिखा:
"ये वक़्त भी गुज़र जाएगा।"

एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से कहा:
इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो की
ख़ुशी में पढूं तो दुःख हो और
दुःख में पढूं तो ख़ुशी हो।

श्री कृष्ण ने लिखा:
"ये वक़्त भी गुज़र जाएगा।"

Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
एक बार इंसान ने
कोयल से कहा:
तू काली ना होती
तो कितनी अच्छी होती।


सागर से कहा:
तेरा पानी खारा ना होता
तो कितना अच्छा होता।


गुलाब से कहा:
तुझमें काँटे ना होते
तो कितना अच्छा होता।


तब तीनों एक साथ बोले:
हे इंसान!
अगर तुझमें दुसरो की कमियाँ देखने की
आदत ना होती तो तूं कितना अच्छा होता।

Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
तारीफ़ उस ख़ुदा की जिसने जहाँ बनाया
कैसी ज़मीं बनायी क्या आसमाँ बनाया

मिट्टी से बेल फूटे क्या ख़ुशनुमा उगाए
पहना के सब्ज़ खिल्अत उनको जवाँ बनाया

सूरज से हमने पाई गर्मी भी रोशनी भी
क्या खूब चश्मा तूने ऐ मेहरबाँ बनाया

हर चीज़ से है उसकी क़ारीगरी टपकती
ये कारख़ाना तूने कब रायगाँ बनाया

Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
"वक्त" और "दौलत"
के बीच का सबसे बड़ा अंतर,

आपको हर "वक्त" पता होता है,
आपके पास कितनी "दौलत" है,


लेकिन आप कितनी भी "दौलत"
खर्च करके यह नही जान सकते कि
आपके पास कितना ''वक्त" है।


Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
यह विश्वास ही है,
जो मानवता के अस्तित्व को
बनाए रखता है।

बोलने के लिए एक पल लगता है,
सोचने के लिए कुछ घड़ियां,
समझने बैठो तो महीनों बीत जाते है,
और सिद्ध करने जाओ,
तो जीवन कम पड़ जाता है।

स्वयं पर विश्वास रखिए,
स्वयं के कर्मो पर विश्वास रखिए,
प्रेम पर विश्वास रखिए,


"जीवन में सुख अवश्य आएगा।"

Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
यदि कोई भूल करोगे और
उसे स्वीकारोगे नहीं,
तो वह भूल दोष में बदल जाएगी,
और वही दोष अपराध में।

तो साहस रखिए
अपनी भूल को स्वीकार करने का,
क्योंकि यही आपकी भूल को सुधारने
की दशा में सबसे पहला कदम होता है।


और स्मरण रखिए,
यदि कुछ अपराध है तो वह है,
समय पर अपनी भूल स्वीकार ना करना।

Jᴏɪɴ 🔜 @Anmol_Vachan 🌸
The account of the user that owns this channel has been inactive for the last 5 months. If it remains inactive in the next 28 days, that account will self-destruct and this channel may no longer have an owner.
HTML Embed Code:
2024/04/25 17:54:04
Back to Top